यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत vs ऑस्ट्रेलिया के 5वें टेस्ट मैच के लिए सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का पहला ही दिन, मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है।
टॉस जीतकर बैटिंग करने मैदान में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ 185 रनों पर ऑलआउट हो गयी। इस दौरान टीम के लिए ऋषभ पंत ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा, 40 रन स्कोर किए। टीम के कुल चार बल्लेबाज सिंगल के स्कोर पर पवेलियन लौटे, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी का गोल्डन डक भी शामिल रहा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा, 4 विकेट झटके। वहीं दिन की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने कुछ हद तक वापसी की।
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करके बड़ा फैसला किया गया। अब रोहित की जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को पांचवें मुकाबले के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई। वहीं रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।
खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया ऑलआउट हुई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में बैटिंग करने के लिए मैदान में आई। कंगारू टीम के लिए कोंस्टस और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग पर आए। कोंस्टस ने बुमराह के ऊपर पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। अब दिन खत्म होने में सिर्फ 2 गेंदें और फेंकी जानी थीं। दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर कुछ हद तक टीम इंडिया की वापसी करवाई।
Leave a Reply