पटना के इस इलाके में हुई मुठभेड़, 2 अपराधी ढेर, हादसे में सब-इंस्पेक्टर को लगी गोली

पटना

यूनिक समय, नई दिल्ली। कल देर रात पटना के फुलवारी शरीफ क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ फुलवारी शरीफ के हिंदूनी गांव में हुई थी। जिसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराधी डकैती के इरादे से गांव में पहुंचे थे। इस बात का पता फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस को लग गया। जिसके बाद फुलवारी शरीफ थाने की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जमकर फायरिंग की। इसी फायरिंग के समय दो अपराधियों को गोली लग गई।

फायरिंग में घायल हुए अपराधियों को फुलवारी शरीफ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों में से एक मृतक नालंदा जिले का रहने वाला था। इस मुठभेड़ में एक सब-इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई। फिल्हाल सब-इंस्पेक्टर का इलाज पटना के AIIMS में चल रहा है।

पुलिस का कहना है की अपराधी डकैती के मकसद से गांव पहुंचे थे। परन्तु पुलिस की तत्काल कार्रवाई ने उनकी योजना विफल कर दी।

बिहार में कुछ दिन पहले भी दरभंगा जिले के लहेरियासराय इलाके में स्थानीय लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस दल पर हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया था। घायल पुलिसकर्मियों में दो अवर निरीक्षक (SI) और एक कांस्टेबल शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*