![BHARATPOL BHARATPOL](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-design-13-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक नया ऑनलाइन पोर्टल “BHARATPOL” लॉन्च किया है। यह सिस्टम CBI द्वारा बनाया गया है। इस पोर्टल के द्वारा भारत सरकार विदेश में बैठे अपराधियों को पकड़ने के लिए दूसरे देशों की पुलिस से मदद मांग सकेगी। इस सिस्टम से इंटरपोल को सूचना देना और मदद मांगना आसान हो जाएगा।
पहले भारतीय राज्य की पुलिस या किसी अन्य जांच एजेंसी को विदेश में छिपे किसी अपराधी को पकड़कर भारत लाना होता था तो उन्हें CBI से संपर्क करना पड़ता था। लेकिन अब BHARATPOL के आने से इस प्रक्रिया में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस नए पोर्टल लॉन्च पर कहा कि BHARATPOL हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय जांचों को एक नए युग में ले जाएगा। इसकी मदद से सभी राज्यों की पुलिस, CBI, NIA, ED और अन्य तमाम जांच एजेंसियां इसमें शामिल हो जाएंगी। CBI ही इंटरपोल के साथ काम करने वाली एकमात्र एजेंसी थी, लेकिन BHARATPOL के लॉन्च के साथ, हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ पाएगी।
Leave a Reply