पत्नी की हत्या कर बेड में छिपाई लाश, YouTube पर ढूंढा ठिकाने लगाने का तरीका

पत्नी की हत्या

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली के डाबड़ी इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ पर धनराज नाम के व्यक्ति ने लव मैरिज करने के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद उसने बॉडी को बेड के अंदर छिपाया और यूट्यूब पर ठिकाने लगाने के तरीके सर्च करता रहा।

बता दें की 3 जनवरी को पुलिस को जनकपुरी के एक घर में बेड के अंदर महिला का सड़ा-गला शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला मृतका के माता-पिता के बयान पर दर्ज किया गया है। मृतका की पहचान 26 वर्षीय दीपा चौहान के रूप में हुई, जो धनराज की पत्नी थी। पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने डाबड़ी थाना इलाके के जनकपुरी में आरोपी धनराज उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद उसके शव को बेड के अंदर छिपा दिया था और दूसरी हत्या की साजिश रच रहा था।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दीपा के मोबाइल का सिम एक दिन घर पर छूट गया, जिसके बाद युवक ने उसकी सारी जानकारी अपने फोन में ले ली। जिसमें उसे पता चला कि उसकी पत्नी की दोस्ती किसी लड़के से है। आरोपी ने बताया कि वह शराब का आदी है और उसके आय का साधन सीमित था। उसकी पत्नी दीपा प्राइवेट सेक्टर में काम करती थी और घर का खर्च चलाती थी। आरोपी की पत्नी की दोस्ती एक अन्य व्यक्ति के साथ थी, जो कि आरोपी को पसंद नहीं थी। इस कारण दोनों के बीच झगड़े होते थे। इसी दौरान 29 दिसंबर को दोनों के बीच झगड़ा हुआ और धनराज ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर शव को टुकड़ों में काटने और सुनसान जगह पर फेंकने की योजना बनाई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*