श्री राधा वैली रेसिडेंट्स के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

श्री राधा वैली रेसिडेंट्स

यूनिक समय, मथुरा। श्री राधा वैली रेसिडेंट्स के सेक्टर पांच और छः के रहने वाले लोगों ने सोसायटी में पानी व अन्य अव्यवस्थाओं की मांगों को लेकर वैली के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मांगें पूरी ना होने पर रविवार को पुनः प्रदर्शन करने का ऐलान किया।

श्री राधा वैली रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के सेक्टर पांच व छः के रहने वाले परिवारों ने सेक्टरों में पानी की अन्य समस्याओं को लेकर आक्रोश बना हुआ है। सोसायटी के रहने वाले लोगों का कहना है कि पहले पानी 24 घंटे आता था और अब तीन से चार घंटे पानी मिल रहा है। जिससे परिवारों में पानी की पूर्ति ना होने से सारे कार्य अस्त व्यस्त है।

सजप ग्लोबल द्वारा पन्द्रह वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी सोसायटी के बॉउंड्री वॉल का निर्माण, पार्कों का विकास, 20 प्रतिशत ट्रांसफॉर्मर्स की स्थापना, जर्ज़र विद्युत लाइन, टूटी सड़के आदि समस्याओं को अभी तक खत्म नहीं किया गया है। इतना ही नहीं सजप द्वारा 90 से अधिक बंधक प्लॉट्स का अवैध विक्रय किया जा चुका है।

समिति के अध्यक्ष उमेश भरतिया व सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए यह चेतावनी दी है। कि पहले की तरह पुनः 24 घंटे पानी सप्लाई चालू नहीं हुई और सारे अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराना शुरू नहीं किया तो रविवार को गोवर्धन चौराहा स्थित एस जे पी कार्यालय पर पुनः प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में डॉ. शैलेश सिंह, पंकज गुप्ता, प्रेम कुमार, एम एस जादौन, चौधरी आर के सिंह, अखिल अग्रवाल, राजेंद्र कुमार गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, डी पी सिंह, विनोद कौशिक, कवित चौधरी, सुनील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अशोक कुमार सोलंकी, डॉ. आर के गुप्ता, दीपक पाण्डेय, ब्रिज बिहारी शर्मा, मुकेश भारद्वाज एवं चेतवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*