यूनिक समय, मथुरा। ठाकुर राधारमण मन्दिर में आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी महाराज एवं संत वेणुगोपाल गोस्वामी महाराज के आचार्यत्व में मनाए जा रहे शीतकालीन सेवा महोत्सव में अनेक प्रतिष्ठित कलाकार ठाकुर जी की पूजा अर्चना करने आ रहे हैं l
बुधवार को सांसद हेमामालिनी ने ठाकुर राधारमण मन्दिर में देहरी पूजन कर ठाकुर जी के दर्शन किए l उससे पहले अस्सी के दशक के प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने ठाकुर राधा रमण मंदिर में दो दिन पूजा अर्चना एवं साधना की l इससे पहले मथुरा- वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने भी मंदिर पूजा अर्चना किया l
प्रतिदिन राग सेवा में प्रतिष्ठित कलाकार, राग सेवा कर मन्त्र मुग्ध कर रहे हैं l इनमें गार्गी भट्टाचार्य, प्रशांत मलिक, निशांत मलिक, रुचिरा केदार, स्वामी फ़तेह कृष्ण शर्मा, प्रेमधन लालन जी आदि अपनी राग सेवा से ठाकुर जी को रिझा रहे हैं।
Leave a Reply