यूनिक समय ,नई दिल्ली। अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाए जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का तीन दिवसीय उत्सव आज शनिवार 11 जनवरी से शुरू होगा। इस तीन दिवसीय उत्सव का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह रामलला का अभिषेक कर महाआरती करेंगे। इसके बाद अंगद टीला पर पहली बार उपस्थित श्रद्धालुओं और अतिथियों को संबोधित करेंगे।
प्रतिष्ठा द्वादशी के समारोह में प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के भी पहुंचने की संभावना है। मुख्यमंत्री करीब पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे। 22 जनवरी 2024 को भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला विराजमान हुए थे। उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव 11 जनवरी को मनाया जाना है। इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय महोत्सव मनाने की घोषणा की है। पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इसमें गीत, संगीत, कला और साहित्य जगत की तमाम नामचीन हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी। मुख्यमंत्री को ट्रस्ट की ओर से आमंत्रित किया गया था। वह सुबह करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।
अयोध्या में राम मंदिर की पहली वर्षगांठ के लिए मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया जा रहा है। पूरे मंदिर परिसर में भव्य लाइटिंग की गई है। रामजन्मभूमि पथ और रामपथ को भी जगह-जगह सजाया जा रहा है। इसके अलावा वीआईपी गेट नंबर 11 को भव्य तरीके से सजाया गया है। अन्य गेटों को भी फूलों से सजाया गया है। उधर, नगर निगम भी कार्यक्रम के मद्देनजर पेड़ों पर झालर लाइट लगा रहा है। इस खास मौके पर रामलला के लिए खास वस्त्र भी तैयार किए गए हैं।
पुलिस और प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के अलावा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। प्रवेश द्वारों पर लगातार चेकिंग की जाएगी। सीसीटीवी से पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा के लिए एटीएस की टीम भी तैनात की गई है।
प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर आज ये होंगे कार्यक्रम
– रामलला का अभिषेक और महाआरती: सुबह 10:20 से दोपहर 12:20 बजे तक
– हृदयानुभूति प्रवचन सत्र- मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ- दोपहर 2:00 बजे।
– मुख्य वक्ता चंपत राय, महासचिव श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
– श्री राम कथा- जगद्गुरु वासुदेवाचार्य- दोपहर 3 से 5 बजे तक
– सांस्कृतिक संध्या- रामलीला मंचन, स्वाति मिश्रा गायन- शाम 4:30 बजे।
– कुमार विश्वास रामलला के दरबार में राग सेवा करेंगे- दोपहर 1:30 बजे
Leave a Reply