आज प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक

प्रतिष्ठा द्वादशी पर सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक

यूनिक समय ,नई दिल्ली। सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर रामलला का अभिषेक करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। वह पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे। वह रामलला का अभिषेक करेंगे और महाआरती करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे अंगद टीला पर पहली बार श्रद्धालुओं और अतिथियों को संबोधित करेंगे।

श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने की पहली वर्षगांठ ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ पर आज से 13 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन 11 जनवरी को रामलला का महाभिषेक, श्रृंगार, भोग और प्राकट्य आरती होगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक मुख्य समारोह का आयोजन होगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

तीनों दिन रामचरितमानस पाठ, रामायण प्रवचन, श्रीराम जन्म कथा और अंगद टीला पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। रामलला के दर्शनार्थियों को महाप्रसाद भी वितरित किया जाएगा। इसी कड़ी में श्रीराम राग सेवा और बधाई गान के कार्यक्रम भी होंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ समारोह के अवसर पर तीनों दिन रामलला के सभी आरती पास और विशेष दर्शन पास निरस्त रहेंगे। श्रद्धालु आरती के दौरान भी दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में दर्शन अवधि करीब डेढ़ घंटे बढ़ जाएगी। राम मंदिर में विराजमान बालकराम पीतांबरी धारण कर दर्शन देंगे।

रामलला और बालक राम की उत्सव मूर्ति के लिए दिल्ली में विशेष वस्त्र तैयार किए गए हैं। इन वस्त्रों की बुनाई और कढ़ाई सोने और चांदी के तार से की गई है। साथ ही जगह-जगह चांदी की छाप भी बनाई गई है। आज पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इसमें गीत, संगीत, कला और साहित्य जगत की तमाम नामचीन हस्तियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी।प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*