यूनिक समय, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार पॉडकास्ट के माध्यम से अपने कई अनसुने किस्सों का जिक्र किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में जीवन, राजनीति, कूटनीति आदि सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर बात की है।
पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले और दूसरे कार्यकाल में मैं बीते हुए कल के बारे में सोचता था। लेकिन, तीसरे कार्यकाल में मेरे सोचने का तरीका बदल चुका है। मेरे हौसले और भी ज्यादा बुलंद हो गए हैं। मेरा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े सपने वाला है। 2047 तक विकिसत भारत की बात सिर्फ भाषण नहीं है बल्कि उस समय तक एक-एक समस्याओं से मुक्ति दिलानी है।
पॉडकास्टर और जेरोधा कंपनी के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने गुजरात के गोधरा कांड पर भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “2002 में गोधरा कांड के समय मैं विधानसभा में बैठा था, तभी घटना की जानकारी मिली तो मैंने गोधरा जाने का निर्णय लिया।” उन्होंने कहा, उस समय हमारे पास हेलीकॉप्टर नहीं था। मैंने सुरक्षाकर्मियों से कहा, कहीं से हेलीकॉप्टर लाओ। तब ओएनजीसी का हेलीप्टकर मिला लेकिन वो जाने से मना कर दिया, क्योंकि उसका इंजन सिंगल था इसलिए सुरक्षाकर्मियों ने कहा उसमें वीआईपी को सफर नहीं कराया जा सकता। तो इस बात पर मैंने कहा कि मैं वीआईपी नहीं हूं और मैं लिखकर देता हूं कि अगर कुछ होता है तो मेरी जिम्मेदारी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “मैंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में काफी समय व्यतीत किया है। जिसके दौरान मेरे द्वारा लिए गए फैसलों में भी कई गलतियाँ हुई है।” इस पर उन्होंने कहा की, “मैं भी इंसान हूं, भगवान नहीं।” इसके आलावा इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने और भी कई किस्से साँझा किए।
Leave a Reply