यूनिक समय, मथुरा। मथुरा की रहने वाली 20 वर्षीय अक्षिता उपाध्याय की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। अक्षिता एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल ब्लॉक चार में रहती थी। बता दें की अक्षिता के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने अपने माता पिता से माफी मांगी और स्वयं को अपनी मौत का दोषी बताया।
अक्षिता की मौत की खबर सुनने के बाद उनके घर में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजन शुक्रवार देर रात छात्रा का शव लेकर मथुरा के लिए रवाना हो गए। थाना क्षेत्र के विश्व लक्ष्मी नगर निवासी, अक्षिता की माँ बीजेपी की पूर्व पार्षद है। उनकी की मां रश्मि ने कहा कि शुक्रवार को उनके पास कॉलेज प्रबंधन का फोन आया था। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि उनकी तबियत खराब है। जिसके बाद वह लखनऊ के लिए निकल गयी। वहां पहुंचने के बाद एमिटी विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने उन्हें बेटी का शव सौंप दिया। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही उनके पिता भी अहमदाबाद से निकल गए।
उनकी माँ ने बताया है कि गुरुवार देर रात तक अक्षिता से उनकी बात हुई थी। तब वह ठीक थी, लेकिन रातभर में अचानक क्या हो गया? यह सवाल उन्हें हमेशा परेशान करता रहेगा।
Leave a Reply