आगरा में गेमिंग ऐप से ठगी करने वाले तीन अपराधी हुए गिरफ्तार

आगरा

यूनिक समय, मथुरा। थाना ट्रांस यमुना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा में भोले वाले लोगों के नाम से बैंक एकाउंट खुलवाकर गेमिंग ऐप के जरिए लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल, 18 एटीएम कार्ड, 6 चेकबुक समेत कई दस्तावेज और 1.3 लाख रुपये से अधिक का कैश भी बरामद किया है।

आगरा में थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने आनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि ऋषि नाम के एक व्यक्ति ने टेलिग्राम के माध्यम से चाइनीज गेमिंग ऐप से संपर्क किया। कंपनी ने इन लोगों से कहा कि ये लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में करंट एकाउंट, सेविंग के खाते उनको लाकर दें। इन खातों में गेमिंग ऐप के माध्यम से आने वाले पैसों का रोजाना के हिसाब से करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन किया जाता था। इसमें से कुछ परसेंट इन लोगों को दिया जाता था। इसमें तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं उनमें से एक व्यक्ति ने 15-16 एकांउट खुलवाए थे। ये लोग सीधे सादे लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसाकर उनका खाता खुलवाते थे और उनके खाते व मोबाइल नंबर को यूज किया करते थे।

इस तरह से ठगी को अंजाम दिया जाता है। एक जो एकाउंट पकड़ा गया है उसमें 5-6 घंटे के अंदर ही 84 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं। पकड़े गए शातिरों में एक बीटेक ग्रेजुएट नहीं हो पाया और कॉलेज वॉकआउट था। बाकी दो लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है। पुलिस कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में थाना ट्रांस यमुना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध निरंजन सिंह सिरोही, एसआई जसवंत सिंह एसआई संजय कुमार व अन्य शामिल रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*