यूनिक समय ,नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना आज कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। सबसे पहले वह मंदिर जाएंगी और फिर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद नामांकन के लिए डीएम ऑफिस पहुंचेंगी।
कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया है। उन्होंने 40 लाख रुपये जुटाने की बात कही है। सीएम आतिशी ने दिल्ली और देश की जनता से अपील की कि एक मुख्यमंत्री के लिए गलत तरीके से पैसा इकट्ठा करना बहुत आसान है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते। दूसरी पार्टियां बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों से पैसे लेकर चुनाव लड़ती हैं और सत्ता में आने के बाद उनके लिए काम करती हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार भी दिल्ली और देश की जनता atishi.aamaadmiparty.org लिंक पर जाकर आर्थिक सहयोग करेगी।
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब पार्टी ने 2013 में पहला चुनाव लड़ा था, तब हम दिल्ली में घर-घर जाते थे। इस दौरान लोग 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक देते थे। इसी से आप पार्टी चुनाव लड़ती थी और जीतती थी। जब हम नुक्कड़ सभाएं करते थे, चादर बिछाते थे और दिल्ली के सबसे गरीब परिवार के लोग भी ईमानदार राजनीति के लिए अपनी क्षमता के अनुसार पैसे दान करते थे। अवैध तरीकों से पैसा इकट्ठा करना बहुत आसान है। दिल्ली का बजट 77 हजार करोड़ रुपये का है। अगर हम अवैध तरीकों से पैसा इकट्ठा करना चाहें तो 40 लाख रुपये इकट्ठा करने में एक दिन भी नहीं लगेगा।
Leave a Reply