यूपी लीग के युवा क्रिकेटर अंश द्विवेदी का हुआ राजस्थान रॉयल टीम में चयन

यूपी लीग

यूनिक समय, मथुरा। यूपी लीग खेल रहे युवा क्रिकेटर अंश द्विवेदी का चयन आईपीएल राजस्थान रॉयल टीम में बतौर कैम्प सदस्य के तौर पर हुआ है। अंश द्विवेदी ने नागपुर पहुँचकर राजस्थान रॉयल टीम के कोच राहुल द्रविड़ से आशीर्वाद लिया। क्रिकेट की बारिकियां सीखी। वृन्दावन नगर पालिका परिषद की पूर्व चैयरमेन पुष्पा शर्मा के सुपौत्र एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित योगेश द्विवेदी के पुत्र हैं अंश द्विवेदी।

यूपी लीग में मेरठ मेवरिक्स व गोरखपुर लाइंस से खेल रहें अंश के कैम्प सदस्य के रूप में चयन पर मथुरा डिस्टिक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कमल चवाला ने हर्ष व्यक्त किया। कहा कि वह अंश को बधाई देते हैं। अंश हमेशा से ग्राउंड पर लग्न व मेहनत करते देखा गया है। आज उसके चयन से जनपद के सभी ब्रजवासियों मे खुशी की लहर है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*