Weather Update: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज घना कोहरा, दृश्यता हुई शून्य

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज घना कोहरा

यूनिक समय ,नई दिल्ली। आज बुधवार सुबह दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने पहले ही दो दिन के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर रखा है। कोहरे की वजह से सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा। इसके अलावा ट्रेनें और उड़ानें भी प्रभावित रहीं। आईजीआई एयरपोर्ट पर 100 मीटर तक घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे सफदरजंग इलाके में मध्यम कोहरे के साथ शांत हवा चल रही थी। जबकि न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर और पालम में न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर रही। आज आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। जबकि शाम और रात के वक्त बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। सुबह 4:30 बजे से 6 बजे तक पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य रही। साथ ही, सुबह करीब साढ़े पांच बजे सफदरजंग एयरपोर्ट पर दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई। इससे वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी हुई।

मौसम विभाग ने बताया कि रिज पर न्यूनतम तापमान अन्य केंद्रों के मुकाबले सबसे कम रहा। यहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पालम में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड व आया नगर में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही, हवा में नमी का स्तर 67 फीसदी से 100 फीसदी रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*