आज कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी

कैबिनेट की बैठक

यूनिक समय, नई दिल्ली। आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज आ रहे हैं। जहाँ पर दोपहर 12 बजे से यूपी कैबिनेट की बैठक शुरू की जाएगी। इस कैबिनेट बैठक में अधिक से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है तथा उन पर चर्चा हो सकती है। बैठक खत्म होने के बाद, सीएम योगी और उनके सभी मंत्री प्रयागराज के महाकुंभ में जाएंगे तथा पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद वहाँ पर पूजा अर्चना करेंगे।

पहले मुख्यमंत्री और सभी मंत्री पूजन करेंगे उसके पश्चात पवित्र संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। यह पहला मौका नहीं है जब योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ प्रयागराज संगम पर पहुंचे हो। इससे पहले 2019 में भी अर्धकुंभ के समय योगी अपनी कैबिनेट के साथ संगम गए थे और साधु-संतों के साथ गंगा स्नान भी किया। योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं का खुद जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज कैबिनेट की मीटिंग प्रयागराज में रखी गई है, जो राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा करेगी।

बता दें की प्रयागराज में होने वाली आज की इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और उनकी मंजूरी होने की संभावना की जा रही है। इनमें से सबसे प्रमुख, यूपी के 40 लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का प्रस्ताव है। इस बैठक में प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के बोर्ड जारी करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। इसके अलावा, हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज, आगरा में नई आवासीय परियोजना, बलरामपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और यूपी एयरोस्पेस और डिफेंस यूनिट प्रोत्साहन नीति पर भी फैसला होने की संभावना है। इसके आलावा आज 7 जिलों को मिलाकर धार्मिक सर्किट बनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिलने की संभावना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*