जीएलए विश्वविद्यालय के मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग के 9 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

जीएलए

यूनिक समय, मथुरा। विश्वस्तर पर पाइपिंग समाधान पेश करने वाली डी पाइपिंग कंपनी ने जीएलए विश्वविद्यालय के पॉलीटेक्निक संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट किया। जिसके दौरान पॉलीटेक्निक मैकेनिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग के नौ छात्रों को रोजगार प्रदान किया।

कंपनी के अधिकारियों ने चयनित छात्रों की सूची जारी की। इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के आठ छात्र योगेन्द्र सिंह, रोहताश चौधरी, पवन शर्मा, आकाश लोखना, सचिन गुप्ता, योगेश सिसौदिया, आकाश सोलंकी, सुरजीत सोलकी तथा सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र सुनील कुमार शामिल है। चयनित होने के बाद छात्रों के चेहरे खिलखिला उठे। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।

पॉलीटेक्निक संस्थान के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार शर्मा ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय की एक टीम विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करती है। समय-समय पर एक से बढ़कर एक कंपनियों में पहुंचकर और अधिकारियों से मुलाकात करती है। डॉ. शर्मा ने बताया कि जीएलए पॉलीटेक्निक के शिक्षक इंजीनियरिंग यांत्रिकी, सामग्री विज्ञान और परीक्षण, द्रव मशीन, सर्वेक्षण, भू तकनीकी में इंजीनियरिंग प्रयोगशालाओं के माध्यम से छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करते हैं।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट रिलेशन अमित जैन ने बताया कि अभी अधिक से अधिक कंपनियां आना बाकी हैं। डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों को रोजगार देने के लिए अभी कई अवसर मिलेंगे। जिसके लिए छात्रों को कमर कसकर तैयार रहने की जरूरत है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*