यूनिक समय, मथुरा। सीआरटी हैदराबाद में आयोजित शिक्षा के लिए एकीकृत दृष्टिकोण रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेने पर सीआरटी हैदराबाद के सलाहकार, वाई चंद्रशेखर एवं क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती एम सौंदर्य कौशिक ने विकास खंड मथुरा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सीता के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्डौली नौहझील के अमित कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बठैन कला नन्दगाँव की श्रीमती नीरू वाला को सम्मानित किया। इस प्रशिक्षण में सात राज्यों के करीब 50 शिक्षकों ने भाग लिया।
Leave a Reply