![सीलमपुर सीलमपुर](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Uniform-Civil-Code-UCC-implemented-in-Uttarakhand-now-these-changes-will-happen-51-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी है और इसी बीच सीलमपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान दिल्लीवासियों के लिए लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बन चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और दिल्लीवासियों से अपील की कि वे भी अपने वोट का उपयोग करें और शहर के विकास के लिए मतदान करें।
वहीं, सीलमपुर में बीजेपी ने एक गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया है कि कुछ महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग करने का प्रयास कर रही थीं। बीजेपी के आरोपों के बाद मौके पर हंगामा मच गया और स्थिति गर्मा गई। इस आरोप के बाद स्थानीय पुलिस ने फौरन कार्यवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो फर्जी वोटर स्लिप लेकर चुनावी केंद्रों पर घूम रहे थे। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सुमित और अनुज के रूप में हुई है, और पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये लोग किस दल के लिए काम कर रहे थे।
इसी बीच, जंगपुरा में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मोदी-मोदी के नारे लगाए गए, जबकि करोल बाग में बीजेपी के दुष्यंत कुमार गौतम ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही दिल्ली में बदलाव ला सकती है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी से नाराज है और इस बार बीजेपी को सत्ता में लाएगी। यह चुनावी माहौल राजनीति से भरा हुआ है, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे किस दिशा में जाते हैं।
Leave a Reply