![सेक्टर 18 में लगी आग सेक्टर 18 में लगी आग](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Uniform-Civil-Code-UCC-implemented-in-Uttarakhand-now-these-changes-will-happen-75-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। महाकुंभ में शुक्रवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग सेक्टर 18 और 19 के बीच में लगी, जिससे लगभग 20 टेंट जल गए।
दमकल की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
इस बीच, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर एंबुलेंस भेज दी गई हैं। हालांकि, अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सेक्टर 18 में भीषण आग के चलते काला धुआँ उड़ते हुए देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद मुख्य दमकल अधिकारी के मुताबिक, स्थिति अब नियंत्रण में है। आग पर काबू पाने में जनता ने भी सहयोग किया। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है। यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगने वाली पहली आग नहीं है। इससे पहले भी यहां पर आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
Leave a Reply