![सड़क हादसे में मौत सड़क हादसे में मौत](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-3-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 8 युवा दोस्तों की महाकुंभ स्नान के लिए जाते समय दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। गुरुवार सुबह ये दोस्त एक ईको कार में सवार होकर हरिद्वार के महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में जयपुर के दूदू इलाके में एक बस से टक्कर के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और सभी आठों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
शुक्रवार को उनके शव उनके पैतृक गांव बडलियास, फलासिया और मुकुंदपुरिया पहुंचे, तो गांव में कोहराम मच गया। बडलियास गांव में मोक्ष धाम में पांच दोस्तों की एक साथ जली चिताएं देख कर पूरा गांव गमगीन हो गया। इन पांच दोस्तों में दिनेश, नारायण, रविकांत, किशनलाल और मुकेश बडलियास गांव के रहने वाले थे। बाकी के दो दोस्तों के शव फलासिया और मुकुंदपुरिया गांव से थे।
गांववाले इस सड़क हादसे से अत्यधिक प्रभावित हुए। बडलियास गांव में बाजार पूरी तरह से बंद रहा और ग्रामीणों ने इस दर्दनाक घटना में शोक व्यक्त करने के लिए अंतिम संस्कार में भाग लिया। पांच दोस्तों की एक साथ मौत के कारण कस्बे में शांति का माहौल था, और हर किसी की आंखों में आंसू थे।
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू भी मोक्ष धाम पहुंचे और मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी। कलेक्टर ने राज्य सरकार की ओर से उचित मुआवजे का आश्वासन भी दिया। इस दिल दहलाने वाली घटना से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।
Leave a Reply