![लंकावासी क्लब लंकावासी क्लब](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-5-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। कस्बे में चल रहे मां भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट में लंकावासी क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हवेली क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। हवेली क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकावासी क्लब को 109 रनों का लक्ष्य दिया। लंकावासी क्लब ने इस लक्ष्य को मात्र 9 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
लंका वासी क्लब की जीत में बल्लेबाज धीरज का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 42 रन बनाकर टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बिट्टू ने भी 39 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मैच के अंत में गोवर्धन के कलाकार नरेश स्वामी ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमेटी के आयोजक राहुल मुखिया, भूरा कौशिक, कान्हा स्टार, मुनमुन ठाकुर, मोनू शर्मा, मोहित शर्मा, राघवेंद्र लाली, पूर्व क्रिकेटर दद्दा शर्मा एवं सुरेंद्र कौशिक आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply