![दिल्ली विधानसभा चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-11-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पार्टी प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है। इस बयान में केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई दी और जनादेश को स्वीकार किया।
केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली की जनता का आभार जताया और कहा कि उन्होंने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें चुनाव में समर्थन दिया था, वह उम्मीद है कि बीजेपी उस पर खरी उतरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब दिल्ली की जनता ने उन्हें 10 साल के लिए सत्ता सौंपी थी, तो उन्होंने दिल्लीवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए। अब, विपक्ष की भूमिका मिलने के बाद, वह इसे भी पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि वह राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए थे। उनकी पार्टी का मानना है कि राजनीति एक सेवा का माध्यम है और सत्ता से बाहर रहकर भी आम आदमी पार्टी लोगों की सेवा कर सकती है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में चुनाव लड़ा।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव में, जहां आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 में 60 से ज्यादा सीटें जीत चुकी थी, वहीं इस बार पार्टी केवल 22 सीटों तक सिमटती नजर आ रही है। पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए। विशेष रूप से, कांग्रेस और एआईएमआईएम ने इस हार में अपनी भूमिका निभाई। ओवैसी की पार्टी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के वोट काटने का काम किया, जिससे बीजेपी को फायदा हुआ और वह चुनाव में विजयी रही।
Leave a Reply