
यूनिक समय, नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि वह मछली नहीं खाते हैं और पूरी तरह से शाकाहारी हैं। दरअसल, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित एक पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं। उन्होंने अध्यक्ष की ओर देखते हुए कहा, “अध्यक्ष जी, पता नहीं आप मछली खाते हैं या नहीं।”
इस पर ओम बिरला ने जवाब दिया, “मैं नहीं खाता। मैं शाकाहारी हूं।”
यह सुनकर सदन में हंसी गूंज उठी। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने इसी विषय पर एक पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि जब जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंत्री नहीं थे, तो वे पूछते थे कि उन्हें हिलसा (मछली की एक किस्म) कब खिलाई जाएगी। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बनर्जी से प्रश्न पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। रूड़ी के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पिछले एक दशक में मछली की पैदावार 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है।
इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ने रूडी से कहा कि सदन में पूछे गए सभी प्रश्न राष्ट्रीय महत्व के ही होते हैं। दरअसल, रूडी ने मत्स्य पालन पर एक प्रश्न पूछने की कोशिश की थी, जिसे उन्होंने राष्ट्रीय महत्व से संबंधित बताया था। इस पर उन्होंने कहा कि मेरा सवाल राष्ट्रीय महत्व से जुड़ा हुआ है। इस दौरान बिरला ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि इस सदन में प्रश्नकाल के दौरान उठाए जाने वाले सभी सवाल राष्ट्रीय महत्व के ही होते हैं।
Leave a Reply