IND vs ENG: शुभमन ने 50 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाकर तोडा रिकॉर्ड

शुभमन गिल

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने अपनी शानदार शतकीय पारी के साथ कई अहम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में गिल ने 112 रन बनाए और इस पारी के साथ उन्होंने 50 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिल ने अपनी पहली 50 वनडे पारियों में 2,587 रन बनाए हैं, जिससे उन्होंने विराट कोहली और हाशिम आमला जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

शुभमन गिल के नाम अब 7 शतक और 15 अर्धशतक हैं और उनका वनडे औसत 60 से भी अधिक है। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम आमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपनी पहली 50 वनडे पारियों में 2,486 रन बनाए थे। इसके अलावा, गिल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, उन्होंने यह मुकाम 50वीं पारी में ही हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम आमला के नाम था, जिन्होंने 51 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

गिल ने अपने वनडे करियर के इस शानदार सफर में यह भी साबित कर दिया कि वह सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि वनडे क्रिकेट के सबसे तेज और प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स को देख कर यह साफ हो गया है कि उनका क्रिकेटिंग भविष्य बेहद उज्जवल है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*