यूनिक समय, मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई। कृष्णा नगर स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित की गई और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिनेश आनंद पापे और धनीराम प्रधान ने संत रविदास के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। विशंभर दयाल कर्दम ने एक बुजुर्ग दिव्यांग को ट्राई साइकिल भेंट की।
बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी, भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लुकेश कुमार राही, अनिल कुमार, संजय सैनी, लक्ष्मण आनंद, अजय सनवाल, विमल कुमार, राजेश टूंडला और मुकेश सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह संत रवि दास के जीवन और उनके विचारों के महत्व को दर्शाती है। यह समाज में समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए उनके योगदान को भी रेखांकित करती है।
Leave a Reply