![महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-50-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस गुरुवार सुबह राजस्थान के कोटा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, बस में मध्य प्रदेश के मंदसौर और रतलाम के लोग सवार थे। सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के बाद मंदसौर लौट रहे थे। रास्ते में कोटा के पास श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में पति-पत्नी सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद बस में सवार अन्य यात्रियों को कराड़िया में नाड़ा का हनुमान मंदिर परिसर में ठहराया गया है। यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है। हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
बस में सवार रतलाम की रहने वाली सिद्धि पंवार ने बताया कि सुबह का वक्त था। बस में सवार सभी लोग सो रहे थे। जैसे ही एक्सीडेंट हुआ, सभी की एकदम नींद खुल गई। सभी लोग इमरजेंसी गेट से कूदे। सभी के सामान एक-एक करके बाहर निकाले। दुर्घटनाग्रस्त बस की सवारियों ने बताया कि 7 फरवरी को यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए बस मंदसौर से रवाना हुई थी। इनमें 25 यात्री मंदसौर, 6 यात्री प्रतापगढ़ के, 6 मनासा, 1 ग्रुप रतलाम व अन्य जगह के यात्री थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply