![जर्मनी जर्मनी](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-54-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। जर्मनी के म्यूनिख शहर में आज, शुक्रवार से शुरू होने वाले 61वें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के एक दिन पहले बड़ी घटना घटी। म्यूनिख के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास एक प्रदर्शन के दौरान एक कार ने भीड़ में घुसकर 20 लोगों को घायल कर दिया। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब एक ट्रेड यूनियन द्वारा आयोजित प्रदर्शन में लोग जुटे थे। एक सफेद रंग की कार प्रदर्शनकारियों के बीच घुस गई और कई लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। म्यूनिख फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के दौरान कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए आसपास की इमारतों में भाग गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि यह घटना जानबूझकर की गई थी, और कार चालक ने पुलिस के आने पर आत्मसमर्पण किया।
यह घटना जर्मनी के म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से ठीक पहले हुई है, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत कई अंतरराष्ट्रीय नेता हिस्सा लेने के लिए म्यूनिख पहुंचेंगे। इस घटना के बाद, सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना एक जानबूझकर हमला थी या कोई दुर्घटना। जांच अभी जारी है।
Leave a Reply