मथुरा- प्राचीन ठाकुर केशव देव मंदिर में हुआ भव्य फूलों की होली का आयोजन

ठाकुर केशव देव मंदिर

यूनिक समय, मथुरा। प्राचीन ठाकुर केशव देव मंदिर में आज फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया था। भक्तों ने एक दूसरे पर फूल बरसा कर होली का आनंद लिया।

यह आयोजन बृज लोक कला संगम गोवर्धन के बैनर तले किया गया था। जिसमें विभिन्न कलाकारों ने ठाकुर केशव देव मंदिर में होली के गीत और रासलीला प्रस्तुत किए। मोनू पडा लंबरदार ने “मेरा खो गयो बाजूबंद रसिया होरी में” गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगदीश बृजवासी गोवर्धन ने “नेक आगे आजा श्याम तो पे रंग डालूंगी रसिया” और मुख्य यजमान मनमोहन आगरा ने “आज ब्रज में होली रे रसिया होली के रसियां” गाकर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कृष्ण और राधा के स्वरूप में सजे कलाकारों ने मयूर नृत्य प्रस्तुत किया और फूलों की होली का रंग बरसाया। इस कार्यक्रम में सौरभ, गौरव अग्रवाल, सोहन लाल शर्मा, दीपक शर्मा, रोहित अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विजय बंसल, दिलीप पांडे, महेश गोयल, अनिल कौशिक और नारायण प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।

यह आयोजन मथुरा के लोगों के लिए एक विशेष अनुभव था। फूलों की होली ने सभी को आनंदित कर दिया और इस परंपरा को और भी जीवंत बना दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*