![आईओपी महाविद्यालय आईओपी महाविद्यालय](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-57-678x381.jpg)
यूनिक समय, मथुरा। वृन्दावन के आईओपी महाविद्यालय में चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता “स्पर्धा” का भव्य शुभारंभ हो गया। संस्थान के सचिव नामदेव शर्मा एवं प्राचार्य प्रो. पीके सारस्वत ने परेड की सलामी लेकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
चार दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग शतरंज में किशोरी गुप्ता और कैरम में चित्रा विजयी रहीं, जबकि बालक वर्ग शतरंज में नीरज मिश्रा ने जीत दर्ज की। दूसरे दिन कैरम में अशोक कुमार और चक्का फेंक में हिमांशु राठौर विजयी रहे।
खेल प्रभारी डॉ. विवेक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. रेनू बाला गर्ग, प्रो. सरला शर्मा, प्रो. अनंत कुमार यादव, प्रो. योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी, प्रो. संजय सिंह, प्रो. दीपिका वर्मा, प्रो. लक्ष्मी गौतम, डॉ. केएल अग्रवाल, डॉ. बीके शर्मा एवं डॉ. निधि सिंह आदि उपस्थित थे।
यह आईओपी महाविद्यालय में खेल और उत्साह के माहौल को दर्शाती है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Leave a Reply