छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में BJP को मिली जीत, CM की नगर पंचायत में हार

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव

यूनिक समय, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) शानदार प्रदर्शन करते हुए भारी बहुमत से जीत हासिल कर रही है। जहां बीजेपी ने अधिकांश नगर निगमों और नगर पंचायतों में जीत दर्ज की, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नगर पंचायत कुनकुरी में पार्टी को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के परिणामों ने साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी की नीतियों और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। बीजेपी की शानदार जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत, संगठन की रणनीति और सरकार की योजनाओं को दिया जा रहा है। बीजेपी ने प्रदेश में 80 प्रतिशत से अधिक सीटों पर जीत हासिल की, और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी के विजय जश्न की लहर है।

हालांकि, CM साय के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। कांग्रेस के विनयशील गुप्ता ने बीजेपी के सुदबल राम यादव को 81 वोटों से हराया, जिससे कांग्रेस को एक बड़ी सफलता मिली। इसी दौरान, रायपुर नगर निगम चुनावों में बीजेपी ने 10 नगर पालिकाओं में जीत हासिल की और 80 प्रतिशत सीटों पर अपनी बढ़त कायम की।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी में बीजेपी की हार को मुख्यमंत्री साय के कथित “सुशासन” की हार बताया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी। अंबिकापुर में बीजेपी ने मेयर पद पर जीत हासिल की, जहां मंजूषा भगत ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की को पांच हजार वोटों से हराया। इस जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है। बीजेपी की बड़ी जीत ने प्रदेश की राजनीति में अपना मजबूत स्थान बना लिया है, जबकि कांग्रेस की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*