भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुआ पाकिस्तान का दिग्गज बैटर फखर जमां

फखर जमां

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। मोहम्मद रिजवान ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले आगामी मुकाबले में फखर जमां की फिटनेस पर संदेह बना हुआ है। रिजवान ने बताया कि हमें नहीं पता कि फखर जमां भारत के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं, क्योंकि उनकी चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा, और इस हार के बाद फखर की चोट पाकिस्तान के लिए एक और मुश्किल बन गई है। फखर जमां इस मैच में ओपनिंग के लिए नहीं उतरे थे, उनकी जगह सउद शकील ने ओपनिंग की थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने 47.2 ओवर में 260 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड ने 320 रन बनाए। यदि पाकिस्तान भारत के खिलाफ भी हार जाता है, तो उनका टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का सपना अधूरा रह सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*