LLC Ten-10: मथुरा ब्रज वॉरियर्स और वेंकटेश्वरा लॉयंस के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत

LLC Ten-10

यूनिक समय, नई दिल्ली। LLC Ten-10 लीग के पहले चैंपियन का फैसला आज होगा, जब मथुरा ब्रज वॉरियर्स और वेंकटेश्वरा लॉयंस के बीच खिताबी भिड़ंत लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। दोनों टीमें अपनी-अपनी शानदार यात्रा के बाद इस अहम मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं।

शनिवार को होने वाले इस फाइनल मैच से पहले, शुक्रवार को नॉकआउट मुकाबलों के बीच रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मशहूर गायक जावेद अली ने अपने दिल छूने वाले गानों जैसे ‘श्रीवल्ली’, ‘नगाड़ा’, ‘तू जो मिला’ और ‘कुन फाया कुन’ से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा, क्रिकेट के दिग्गज सुरेश रैना भी इस मौके पर मौजूद रहे और लीग के आयोजन की सराहना की। रैना ने कहा, “टेनिस बॉल क्रिकेट फिट रहने का बेहतरीन तरीका है, जो मैदान से दूर हो गए हैं और फोन पर लगे रहते हैं।”

LLC Ten-10 लीग के क्वालिफायर मुकाबले में, अजेय मथुरा ब्रज वॉरियर्स ने वेंकटेश्वरा को सात विकेट से हराया था। वहीं, वेंकटेश्वरा लॉयंस ने एलिमिनेटर मैच में सुपर स्ट्राइकर्स नोएडा को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले, मथुरा की टीम के कप्तान कृष्णा गावली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। वहीं, वेंकटेश्वरा लॉयंस की तरफ से मैन ऑफ द मैच निजाम मलिंगा और गौरवराज ने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

आज के फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और इसमें फैंस को क्रिकेट के साथ-साथ संगीत का भी भरपूर आनंद मिलेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*