दिल्ली- CM दफ्तर से बाबासाहेब और भगत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर भड़की AAP

तस्वीर हटाने पर भड़की AAP

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दफ्तर से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने विरोध जताया। पूर्व सीएम आतिशी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह अपनी दलित विरोधी राजनीति को उजागर कर रही है।

आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली सरकार में हर सरकारी दफ्तर में बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगी होती थी। लेकिन अब जब हम दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता से मिलने गए, तो देखा कि दोनों की तस्वीरें हटाई गई हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि सीएम के दफ्तर में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और महात्मा गांधी की तस्वीरें लगी हैं।

इस पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगा दी। यह सही नहीं है। इससे बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाइए, लेकिन बाबा साहेब की तस्वीर को हटाइए मत।”

इस विवाद को लेकर दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। आतिशी ने नए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि तस्वीरों को हटाना अपमानजनक है। इस पर स्पीकर ने कहा कि यह शिष्टाचार संबोधन था और राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था। उन्होंने आतिशी के व्यवहार की कड़ी निंदा की। इस घटना ने दिल्ली विधानसभा में खूब हंगामा हुआ और अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी की राजनीति ने संविधान निर्माता और शहीदों का अपमान किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*