दिल्ली विधानसभा में हंगामा, AAP के सभी विधायक हुए 1 दिन के लिए सस्पेंड

AAP के विधायक हुए सस्पेंड

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज एलजी के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी 22 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिनभर के लिए सस्पेंड कर दिया। यह कार्यवाही, AAP के विधायक सदन में भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों को लेकर विरोध प्रदर्शन के कारण हुई है।

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन, CAG (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) की 14 लंबित रिपोर्ट पेश की जानी थी, लेकिन इससे पहले ही AAP विधायकों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में बदलावों को लेकर सवाल उठाए। AAP विधायक संजीव झा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ऑफिस में डॉ. भीमराओ अंबेडकर की तस्वीर को हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है।

जब AAP विधायकों ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया और विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की, तो विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें शांत रहने की चेतावनी दी। लेकिन नारेबाजी जारी रखने पर उन्हें दिनभर के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

सस्पेंड किए गए विधायकों में पार्टी नेता आतिशी भी शामिल है। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा देश के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों और दलितों के संघर्ष का अपमान कर रही है। दिल्ली विधानसभा में यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*