
यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने प्रशिक्षु आईएएस रिंकू राही को 15 दिन के प्रशिक्षण के लिए एसडीएम सदर का चार्ज दिया है। श्री राही 19 मार्च के बाद आईएएस के राष्ट्रीय अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण के लिए वापस चले जाएंगे। अब तक इस पद पर तैनात पीसीएस वैभव गुप्ता 15 दिन के अवकाश को जनपद से बाहर गए हुए है।
जिलाधिकारी ने सदर तहसील के एसडीएम के अवकाश पर जाने के बाद रिंकू सिंह का यह चार्ज आज प्रात: दिया है। संभावना है जब वैभव गुप्ता वापस आएगे उनको पुन: एसडीएम सदर का चार्ज दिया जा सकता है। क्योंकि 15 दिन बाद श्री सिंह राष्ट्रीय अकादमी मंसूरी चले जाएंगे। सूत्रों का कहना है की होली के पश्चात अन्य तहसीलों में भी एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव जिलाधिकारी द्वारा किया जा सकता है। इनके अलावा वृंदावन नायब तहसीलदार के पद पर अनमोल गर्ग की तैनाती की गई है।
बता दें कि रिंकू राही उत्तर प्रदेश के 2007 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2007 में यूपीएससी की पीसीएस परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्हें साल 2008-09 में मुजफ्फरनगर में जिला समाज कल्याण अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। साल 2009 मार्च में उन्होंने 100 करोड़ से अधिक के छात्रवृति घोटाले का खुलासा किया था। इस दौरान कुछ माफिया पीसीएस रिंकू सिंह राही के पीछे लग गए थे। इन माफिया लोगों ने रिंकू राही पर जानलेवा हमला भी किया था। इस हमले में हमलावरों ने रिंकू पर सात गोलियां दागी थी। गनीमत रही कि किसी तरह उनकी जान बच गई, लेकिन उनके चेहरे का आकार बदल गया था।
Leave a Reply