
यूनिक समय, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से एक नई व्यापार नीति लागू करने का ऐलान किया है, जिसमें पारस्परिक टैरिफ लागू होंगे। ट्रंप ने कहा कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएंगे, अमेरिका उन पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। उन्होंने भारत, चीन, और दक्षिण कोरिया जैसे देशों का नाम लेते हुए बताया कि इन देशों ने दशकों तक अमेरिका के खिलाफ उच्च टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब अमेरिका का वक्त है।
ट्रंप ने कहा, “भारत हमसे 100% ऑटो टैरिफ वसूलता है, चीन हमसे दोगुना टैरिफ वसूलता है, जबकि दक्षिण कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है। यह व्यवस्था अमेरिका के लिए बिल्कुल अनुचित है।” इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि अगर विदेशी देशों ने अमेरिका के बाजार में प्रवेश के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ या अवरोध लगाए तो अमेरिका भी उसी तरह के कदम उठाएगा।
उन्होंने दावा किया कि इससे अमेरिका को भारी आमदनी होगी और न केवल अमेरिकी नौकरियां बचेंगी, बल्कि नई नौकरियों का भी सृजन होगा। ट्रंप ने कहा, “हमारे किसानों के लिए नई ट्रेड पॉलिसी आएगी। विदेशों से आने वाले घटिया और सस्ते उत्पाद अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हम इन पर कड़ी कार्यवाही करेंगे।”
ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा को भी आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि इन देशों ने अमेरिका में फेंटानाइल जैसी घातक ड्रग्स की आपूर्ति बढ़ाई, जिससे हजारों अमेरिकी नागरिकों की जान गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका अब इन देशों को कोई अतिरिक्त सब्सिडी नहीं देगा।
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पारस्परिक टैरिफ लागू करने पर अमेरिकी व्यापार नीति में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, जिसका असर वैश्विक व्यापार पर भी पड़ सकता है।
Leave a Reply