
यूनिक समय, मथुरा। रंगों और प्रेम के इस अद्भुत त्योहार में एक बार फिर बरसाना और नंदगांव का माहौल धूमधाम से सजेगा। कल, आठ मार्च को बरसाना में लठामार होली का आयोजन होगा, जबकि नौ मार्च को नंदगांव में लठामार होली मनाई जाएगी। इस बार यह उत्सव और भी खास होगा, क्योंकि लाडलीजी मंदिर से होली का निमंत्रण लेकर राधारानी की सखियां नंदगांव पहुंचेंगी और वहां फाग महोत्सव की शुरुआत होगी।
सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार, आज 7 मार्च से लाडलीजी के महल से राधारानी की सखियां गुलाल लेकर नंदगांव पहुंचेंगी। यहां नंद, यशोदा और श्री कृष्ण को होली खेलने का निमंत्रण दिया जाएगा। नंदगांव में इसका स्वागत बड़े धूमधाम से किया जाएगा और वहां के लोग रंगों में रंगकर होली के रसिया गीतों पर नृत्य करेंगे।
जिसके बाद, बरसाना में आज लड्डू होली होगी। लड्डू होली पर हजारों किलो लड्डू लाडलीजी मंदिर में श्रद्धालुओं पर बरसाए जाएंगे, जिन्हें भक्त प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। यह आयोजन राधा-कृष्ण के प्रेम की मिठास का प्रतीक है, जहां लड्डू होली रस्म के साथ प्रेम और समर्पण का अहसास कराती है।
वही नंदगांव में 9 मार्च को लठामार होली का आयोजन होगा, जिसमें बरसाना के विप्र समाज के लोग नंदगांव की गोपियों से लाठियां खाने के लिए वहां पहुंचेंगे। यह पर्व एक बार फिर राधा-कृष्ण के अद्भुत प्रेम को दर्शाने और दोनों गांवों की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का अवसर बनेगा।
Leave a Reply