
यूनिक समय, नई दिल्ली। आज लोकसभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) योजना के तहत केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के लिए पहले सहमति जताई थी, लेकिन अब उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकार को ‘बेईमान’ बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में तमिलनाडु सरकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस मामले में राजनीति कर रही है और इस कदम से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
इस पर पलटवार करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने धर्मेंद्र प्रधान को ‘अहंकारी’ करार दिया। स्टालिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधान ने जैसे किसी अहंकारी राजा की तरह बात की, जिससे तमिलनाडु के लोगों की बेइज्जती हुई। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अनुशासित रहने और अपनी जुबान पर लगाम लगाने की सलाह दी।
धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में यह भी कहा कि कई गैर-भा.ज.पा. शासित राज्य, जैसे कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश, ने इस एमओयू को साइन किया है, जबकि तमिलनाडु सरकार ने अपने फैसले को पलट दिया है।
Leave a Reply