मथुरा: 30 फीट व्यास की होली की लपटों से निकलने के लिए तैयार है संजू पंडा

संजू पंडा

यूनिक समय, मथुरा। होलिका दहन पर फालैन गांव में एक अनोखी और चमत्कारिक होली का आयोजन होगा, जिसमें संजू पंडा होलिका की जलती लपटों से निकलकर भक्त प्रह्लाद की लीला को साकार करेंगे। यह परंपरा अब तक के सबसे खास रूप में निभाई जाएगी, क्योंकि इस बार संजू पंडा स्वयं पहली बार इस रस्म को निभाएंगे।

संजू पंडा ने एक महीने का कठोर तप करते हुए इस दिन के लिए अपनी तैयारियां पूरी की हैं। होलिका के दहकते अंगारों के बीच से गुजरने के लिए वह पवित्र अग्नि परीक्षा देने को तैयार हैं। 14 मार्च को तड़के, संजू मंदिर की ज्योति पर हाथ रखकर शुभ लग्न का संकेत प्राप्त करेंगे। इसके बाद पंडा की इशारे पर होलिका में अग्नि प्रवेश कराई जाएगी, और फिर वह प्रह्लाद कुंड में स्नान कर जलती होली की लपटों के बीच से नंगे पैर निकलेंगे।

मेले में करीब छह टोलियां पैगांव के हुरियारों की गांव पहुंचेंगी, जो ढोल-नगाड़ों की धुन पर रंग और गुलाल की बरसात करेंगे। इस दौरान आसमान इंद्रधनुषी रंगों से सजेगा। गांव फालैन को प्रह्लाद नगरी के रूप में जाना जाता है, और इस अनोखे आयोजन के दौरान हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक भी यहां जुड़ेंगे। इस मेले में विधायक एवं गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण भी हिस्सा लेंगे।

संजू के व्रत के पूरा होने पर 30 फीट व्यास की विशाल होली बनाई जाएगी, और मुहूर्त के अनुसार संजू पंडा प्रह्लाद जी के मंदिर से निकलकर जलती होली के बीच से गुजरेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*