
यूनिक समय, नई दिल्ली। हाथरस के सादाबाद में श्री श्याम निस्वार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में 24 मार्च को सायं सात बजे एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम भक्ति की सजीव झलक देखने को मिलेगी। मुख्य अतिथि के रूप में संत कार्ष्णि बाल योगी ब्रह्मानंद महाराज शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश गोयल रिंकू सिरसा करेंगे, और भजन गायन की प्रस्तुति हर्ष तनेजा, त्रिलोकी शर्मा, सोनम समता और अनुराग राजेश गोयल देंगे। इस अवसर पर बाबा खाटू श्यामजी के अलौकिक श्रृंगार के साथ उन्हें छप्पन भोग भी अर्पित किया जाएगा, साथ ही फूल बंगला भी सजाया जाएगा। यह संपूर्ण जानकारी खाटू श्याम के भक्त सुरेश चंद वार्ष्णेय ने दी।
Leave a Reply