उत्तर प्रदेश: इस बार होली पर गरज-चमक के साथ हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

होली पर हो सकती है बूंदाबांदी

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 14 और 15 मार्च को आगरा और बुंदेलखंड के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 15 मार्च को प्रदेश के पूर्वी तराई इलाकों और कानपुर में भी हल्की बारिश के साथ बादल गरजने के संकेत हैं।

पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में मौसम में तेज बदलाव देखने को मिला है। दिन में धूप की तपिश से लोगों को असहज होना पड़ा है, और कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा। इसके कारण अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन आएगा, और पछुआ हवाएं चलेंगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। दक्षिणी यूपी के कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है, और लगभग 18 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग ने 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश, तराई क्षेत्रों, आगरा और बुंदेलखंड में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार जताए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*