
यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्वेटा में रविवार रात को इस्लामिक स्कॉलर और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर हमला हुआ। अज्ञात हमलावरों ने उन्हें क्वेटा एयरपोर्ट के पास ताबड़तोड़ गोलियां मारी, जिससे उनकी गंभीर हालत हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्रकार आरजू काजमी ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट के जरिए दावा किया कि इस हमले में मुफ्ती अब्दुल बाकी की मौत हो गई।
हमले के बाद अभी तक पाकिस्तान पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, हालांकि एक टीवी चैनल ने बताया कि हमलावरों ने रात के वक्त क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर हमला किया और फरार हो गए।
इससे पहले, भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद के राइट हैंड अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या हुई थी। अबू कताल लश्कर-ए-तैयबा का अहम सदस्य था और राजौरी और रियासी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था। एनआईए ने राजौरी हमले में उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इन हमलों में कई लोगों की मौत और घायल हुए थे।
Leave a Reply