मथुरा में 43 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव

हेड कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित औरंगाबाद के बलदेव पुरम कॉलोनी में आज, शुक्रवार को एक किराए के मकान में 43 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। राजवीर सिंह आगरा में डायल 112 पर तैनात थे और शुक्रवार सुबह ही ड्यूटी से लौटे थे।

मूल रूप से बीबी नगर, बुलंदशहर के रहने वाले राजवीर सिंह 2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी शादी 12 साल पहले हुई थी और उनके एक बेटा व एक बेटी हैं।

हेड कॉन्स्टेबल की आत्महत्या की सूचना मिलते ही सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि सिपाही द्वारा आत्महत्या की गई है, लेकिन इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, परिजन भी इस संबंध में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*