Meghalaya board result: 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे चेक करे रिजल्ट

मेघालय बोर्ड 10वीं क्लास रिजल्ट

यूनिक समय, नई दिल्ली। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज 10वीं क्लास का रिजल्ट (MBOSE SSLC Result 2025) आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस साल की सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं, और परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक एक ही शिफ्ट में संपन्न हुई।

रिजल्ट की घोषणा के साथ ही मेघालय के लाखों छात्रों का लंबे समय से इंतजार खत्म हो गया। इस साल कुल 87.10 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। रिजल्ट छात्रों के लिए मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों – www.mbose.in, mboseresults.in, और megresults.nic.in पर उपलब्ध हैं। MBOSE ने यह स्पष्ट किया कि तुरा और शिलांग स्थित कार्यालयों में रिजल्ट की हार्डकॉपी उपलब्ध नहीं होगी, और रिजल्ट केवल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस साल के टॉपर्स की लिस्ट

  • लेशा अग्रवाल और एविला कैथरीन – 582 अंक
  • एवांशन नोंग्रम और पोरी पांडे – 578 अंक
  • अनुष्मिता चौधरी, सौरव पांडे और यूलोजीमिन रिलिन एल. सुटिंग – 576 अंक
  • अनामिका सिंह – 572 अंक
  • तेशा ग्रेस पाकिनतिन, मैंडरसन थोंगनी, एस्थर डी. शिरा और माहिर इस्लाम – 570 अंक

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले मेघालय बोर्ड की वेबसाइट www.mbose.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “SSLC Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*