KKR vs LSG: क्या आज बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाजों का रहेगा राज?

KKR vs LSG

यूनिक समय, नई दिल्ली। आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना कोलकाता के ईडन गार्डन्स में करेंगे। दोनों टीमें इस सीजन में अब तक 4-4 अंक हासिल कर चुकी हैं। KKR अंकतालिका में 5वें स्थान पर है, जबकि LSG 6वें स्थान पर है।

यह रोमांचक मुकाबला आज, मंगलवार को खेला जायेगा, और इस मुकाबले से पहले हम आपको बताएंगे कि ईडन गार्डन्स की पिच पर किस प्रकार का खेल देखने को मिल सकता है।

ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, क्योंकि यहां की पिच सपाट और उछाल भरी होती है, जो अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबलों को जन्म देती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी हो जाती है, और इस दौरान स्पिनर्स का रोल महत्वपूर्ण हो जाता है। यहां खेले गए 95 आईपीएल मैचों में से 39 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में सफल रही है, जबकि 56 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। पहली पारी का औसत स्कोर करीब 160 से 170 रन के बीच होता है।

बता दें की 8 अप्रैल को दिन के समय मैच शुरू होने पर तापमान 34°C रहेगा, और मैच के अंत तक यह घटकर 30°C तक पहुँच जाएगा। मैच के दौरान ह्यूमिडिटी 60% से 79% के बीच रहेगी, और आसमान साफ रहने की संभावना है, जिससे बारिश की संभावना न के बराबर है। इस प्रकार, फैंस को पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*