योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जाने क्या है खास

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों में से 13 को मंजूरी दी गई। इन प्रस्तावों में प्रमुख निर्णय प्रदेश के 34,000 प्रांतीय रक्षक दल (PRD) जवानों के ड्यूटी भत्ते में वृद्धि का था। अब PRD जवानों का ड्यूटी भत्ता 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति दिन किया गया है। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।

वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी कि इस निर्णय के बाद प्रदेश सरकार पर 75 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। कुल 34,092 PRD जवानों को इस बढ़ी हुई सैलरी का लाभ मिलेगा, जिससे उनका मासिक भत्ता 3,150 रुपए तक बढ़ जाएगा।

इसके अलावा, योगी कैबिनेट ने वित्त विभाग के एक अन्य प्रस्ताव को भी मंजूरी दी, जिसमें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सहकारी समितियां और पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गई। इसके तहत सहायक लेखा परीक्षाधिकारी और लेखा परीक्षक के पदों में बदलाव किया गया है।

हाथरस जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए 6.675 हेक्टेयर भूमि चिकित्सा विभाग को दी गई। अयोध्या में 300 बेड का अस्पताल बनाने के लिए 12,798 वर्गमीटर भूमि स्थानांतरित की गई। इसके अलावा, अयोध्या में विशेष बच्चों के लिए ‘बचपन डे केयर सेंटर’ की स्थापना की मंजूरी दी गई।

परिवहन क्षेत्र में टैक्सी टैक्स घटाने और भारी वाहनों पर टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इन्फ्रास्ट्रक्चर में यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास NHAI इंटरचेंज निर्माण की मंजूरी दी गई। सहकारी समितियों के 150 पद उच्चीकृत किए गए हैं।

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की परिनियमावली 2025 और हैंडलूम-गैरपावरलूम इकाइयों को अनुदान देने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। यह फैसले राज्य में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*