पलामू के रवि की किस्मत ने बदला खेल, 49 रुपये की टीम से जीते 3 करोड़ रुपए

रवि मेहता

यूनिक समय, नई दिल्ली। झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले रवि मेहता की किस्मत ने एक नया मोड़ ले लिया, जब उन्होंने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11’ पर सिर्फ 49 रुपये की टीम बनाकर पूरे 3 करोड़ रुपये जीत लिए। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में रवि ने अपनी टीम बनाई थी, जो टॉप पर रही और उन्हें करोड़पति बना दिया।

मेदिनीनगर के कौड़िया गांव स्थित तेलियाबांध इलाके में रहने वाले रवि एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता गांव में एक छोटी सी किराना दुकान चलाते हैं। रवि लंबे समय से ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। उन्होंने बताया कि वह साल 2018 से इस प्लेटफॉर्म पर टीम बना रहे हैं और अब तक करीब 5 लाख रुपये गंवा चुके थे। लेकिन इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्हें बड़ी जीत मिली।

रवि ने जीतने के बाद एक करोड़ रुपये की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली है, जबकि बाकी रकम 24 घंटे बाद उनके खाते में आएगी। जैसे ही इस बड़ी जीत की खबर गांव में फैली, लोग उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंचने लगे।

रवि के माता-पिता ने बताया कि वे पहले बेटे को पैसे सिर्फ दुकान का सामान लाने के लिए देते थे, लेकिन वह अक्सर उन पैसों में से ड्रीम 11 पर टीम बनाकर हार जाया करता था। उन्होंने कई बार रवि को समझाया भी, मगर वह नहीं माना। अब वही रवि 3 करोड़ रुपये जीत चुका है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बदलने की उम्मीद जगी है।

परिवार ने बताया कि इस धनराशि से वे पहले कुछ जमीन खरीदेंगे और फिर एक अच्छा व्यापार शुरू करेंगे, ताकि भविष्य में एक स्थायी आमदनी का स्रोत बन सके। बेटे की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*