
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। यह अभियान 9 अप्रैल से शुरू किया गया था, जब खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।
भारतीय सेना की 16 कॉर्प्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से यह सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान घने जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया।
सेना के अनुसार, इलाके की कठिन भौगोलिक स्थिति और खराब मौसम के बावजूद सर्च ऑपरेशन पूरी मुस्तैदी के साथ जारी है। सैनिकों ने आतंकियों को घेरकर प्रभावी जवाबी कार्रवाई की, जिससे उन्हें एक बड़ी सफलता मिली है।
इसी के साथ, जम्मू के उधमपुर जिले के रामनगर क्षेत्र में भी ऐसा ही सर्च अभियान चल रहा है। वहां भी 9 अप्रैल को दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली थी, जिस पर सुरक्षा बल सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रहे हैं।
सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर के दुर्गम और संवेदनशील इलाकों में लगातार आतंक विरोधी अभियान चला रहे हैं। हालिया कार्यवाही इन प्रयासों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
Leave a Reply