BJP-AIADMK गठबंधन का किया ऐलान, 2026 तमिलनाडु चुनाव में NDA होगी मजबूत

BJP-AIADMK गठबंधन

यूनिक समय, नई दिल्ली। तमिलनाडु में आगामी 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने एक बार फिर साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इस गठबंधन की पुष्टि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में AIADMK नेता ई. पलानीस्वामी भी मंच पर मौजूद रहे। अमित शाह ने स्पष्ट किया कि यह चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि तमिलनाडु में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी और जनता इसे भारी समर्थन देगी।

अमित शाह ने बताया कि AIADMK के आंतरिक मामलों में बीजेपी कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। सीटों के बंटवारे और सरकार गठन के बाद मंत्रालयों के बंटवारे पर दोनों दल आपसी सहमति से निर्णय लेंगे। अभी इन विषयों पर औपचारिक चर्चा शुरू नहीं हुई है।

अमित शाह ने सत्तारूढ़ DMK पर भी निशाना साधते हुए कहा कि DMK सरकार तमिलनाडु में सनातन धर्म और भाषा नीति जैसे मुद्दों को हवा देकर जनता का ध्यान असली समस्याओं—जैसे भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार—से भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य की जनता इन बुनियादी मुद्दों पर वोट करेगी।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में इस समय DMK और कांग्रेस का गठबंधन सत्ता में है। बीजेपी लंबे समय से राज्य में एक मज़बूत सहयोगी की तलाश में थी, और AIADMK के साथ यह नया तालमेल आगामी चुनाव में NDA को एक बड़ी ताकत बना सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*