IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले ग्लेन फिलिप्स सीजन से हुए बाहर

ग्लेन फिलिप्स

यूनिक समय, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिप्स को कमर में गंभीर चोट लगी है, जिस कारण वे आगे का टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, गुजरात टाइटंस की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही फिलिप्स की जगह किसी नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया गया है।

ग्लेन फिलिप्स को इस सीजन में अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था और अब तक कुल 8 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। 2021 में उन्होंने 3 मैच खेले थे जबकि 2023 में उन्हें 5 मैचों में मौका मिला था।

गुजरात टाइटंस इस समय शानदार फॉर्म में है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है। गुजरात को सिर्फ पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उन्होंने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को मात दी है।

ग्लेन फिलिप्स के बाहर होने से टीम की बेंच स्ट्रेंथ पर असर पड़ सकता है, लेकिन गुजरात की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*